Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 18 May 2025

बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने भालू की पोशाक पहनकर फसल बचाने का अपनाया अनोखा तरीका

बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने भालू की पोशाक पहनकर फसल बचाने का अपनाया अनोखा तरीका

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिले की शाहाबाद तहसील के मियांपुर गांव में वन विभाग की अनदेखी और बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान ग्रामीणों ने अब अनोखा तरीका अपनाया है। बंदरों से अपनी फसल और घरों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण अब भालू की पोशाक पहनकर खेतों और गांव में घूम रहे हैं, जिससे बंदर डरकर भाग जाते हैं।


मियांपुर गांव के किसान सुरेश, दिनेश और लालाराम ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदर न सिर्फ खेतों की फसलें नष्ट कर रहे हैं बल्कि घरों में घुसकर सामान भी बर्बाद कर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं पर भी हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं।


ग्रामीणों के अनुसार, इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। मजबूर होकर अब उन्होंने बंदरों को भगाने के लिए खुद भालू बनने का फैसला किया। इसके लिए भालू की तरह दिखने वाली पोशाकें तैयार की गई हैं और इन्हें पहनकर ग्रामीण खेतों और बागों में घूमते हैं।


भालू की पोशाक देखकर बंदर डरकर भाग जाते हैं, जिससे फसलें कुछ हद तक सुरक्षित हो रही हैं। यह अनोखा उपाय पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


ग्रामीणों ने बताया कि जब तक वन विभाग बंदरों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता, तब तक वे इसी तरह से अपनी फसल और घरों की रक्षा करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और गांव को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए।

© Media Writers. All Rights Reserved.