हरदोई के पाली पीएचसी परिसर में मिला संदिग्ध भ्रूण, मचा हड़कंप
हरदोई के पाली पीएचसी परिसर में मिला संदिग्ध भ्रूण, मचा हड़कंप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास के पास एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार शुक्ला ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। बताया गया कि पीएचसी में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने भ्रूण को वहां से हटाकर कूड़े की बाल्टी में डाल दिया, जिससे कई लोगों में आक्रोश भी देखा गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने भ्रूण के स्रोत की जानकारी होने से इनकार करते हुए आशंका जताई कि इसे कोई जानवर, संभवतः कुत्ता, कहीं से उठाकर लाया हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण किसका है और वह वहां कैसे पहुंचा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।