Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 18 May 2025

गुरुदेव ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग , लाखों का नुकसान

गुरुदेव ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग , लाखों का नुकसान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। नगर के नुमाइश चौराहा स्थित गुरुदेव गुप्ता की गुरुदेव ऑटो पार्ट्स मोबाइल की दुकान में बीती रात आग लग गई कोबरा पुलिस ने दुकान के स्वामी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में दुकान में सब कुछ जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग 10-12 लख रुपए का नुकसान हुआ है मालूम हो कि इस दुकान में बुलेट और सीएनजी गाड़ियों के महंगे महंगे पार्ट्स के अलावा लुब्रिकेंट की बिक्री की जाती थी बुलेट के शौकीन लोगों के लिए यह दुकान सर्वोत्तम थी इस अग्निकांड की सूचना तीन बजे मिली तो दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे व-मुश्किल दुकान का शटर खुल पाया खुलने के बाद देखा गया तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था आग के कारण भारी भरकम नुकसान हो गया इस घटना की जानकारी होते ही आसपास काफी भीड़ लग गई मालूम हो कि गुरुदेव गुप्त बेहद व्यवहार कुशल है और पूर्व सभासद राजकुमार गुप्ता राजू तथा पूर्व सभासद राजीव गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता के भाई हैं इन लोगों के शुभचिंतकों का पहुंचना जारी है संभावना जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.