ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मासूम बच्चे गर्वित ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मासूम बच्चे गर्वित ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हरदोई शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान सेना की वर्दी पहने एक मासूम बच्चे गर्वित ने गर्व से भरे शब्दों में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकार के सवाल पर पाकिस्तान की नाकारा फौज को जवाब देते हुए गर्वित ने गर्व से कहा है कि हमारे भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी छक्कों के जिस तरह से छक्के छुड़ाए हैं, उसी के बाद सेना के सम्मान में ये तिरंगा यात्रा हर जगह निकाली जा है, गर्वित यहीं नहीं रुका उसने देश की सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि, हर जवाब देगी ये सेना इन उठी हुई पीरो का, जलवा देखेगी ये दुनिया इन भारत मां के वीरों का, साथ ही देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए गर्वित ने कहा कि घर में घुसकर मारा है और कब्र तुम्हारी खोदी है, सुन पाकिस्तान दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी है, मासूम बच्चे गर्वित की इन बातों को सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया इस दौरान लोग भारत मां के जयकारे लगाते नजर आए तो वहीं मासूम बच्चे की भी लोग तारीफ करते नजर आए।