तेज रफ्तार क्रेटा कार पेड़ से टकराई, प्रधान प्रतिनिधि की मौके पर मौत
तेज रफ्तार क्रेटा कार पेड़ से टकराई, प्रधान प्रतिनिधि की मौके पर मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह चौहान (30) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हरदोई-पिहानी मार्ग पर गाड़ीपुरवा और अरूआ गांव के बीच सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कई बार पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और सुमित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से तंडौना गांव निवासी सुमित सिंह शुक्रवार को हिल्लापुर गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हरदोई स्थित आवास लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ जबकि पुलिस इसे सुबह का बता रही है।
सुमित सिंह बावन ब्लॉक के सकतपुर गांव की साधन सहकारी समिति में सेल्समैन पद पर कार्यरत थे। उनके पिता अवधेश सिंह चौहान भी ग्राम पंचायत ऐजा में सहकारी समिति में सचिव हैं। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई था। उनकी शादी 5 साल पूर्व हुई थी और उनके परिवार में पत्नी व चार साल की एक बेटी है।
सुमित गांव की राजनीति में भी सक्रिय थे और उन्होंने अपने समर्थित उम्मीदवार को आरक्षित सीट से प्रधानी जिताई थी। वे प्रधानी की जिम्मेदारी निभा भी रहे थे। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।वहीं, परिजनों ने घटनास्थल से मृतक का बैग, जिसमें 5 लाख रुपये, सोने की चेन और लैपटॉप था, गायब होने की बात कही है। इस पर संदेह जताते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।