बाइक से चचेरे भाई के साथ आया था युवती की हत्या करने वाला
बाइक से चचेरे भाई के साथ आया था युवती की हत्या करने वाला
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा गांव में युवती की हत्या करने वाले युवक को जेल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने के लिए युवक अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से आया था। पुलिस ने बाइक और हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे को भी बरामद कर लिया है।
बीती 13 मई को मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा गांव में संगीता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता नौरंग की तहरीर पर पुलिस ने कन्नौज के बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र उर्फ कल्लू व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। परिजनों का कहना था कि पिछले दो साल से प्रेमचंद्र एक तरफा प्रेम के कारण संगीता को परेशान करता था। संगीता की शादी 15 मई को होनी थी। 13 मई की रात प्रेमचंद्र ने तमंचे से गोली मारकर संगीता की हत्या उसके ही घर में कर दी थी।
मल्लावां थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार शाम उसे हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई के साथ बाइक से वह संगीता के घर गया था। संगीता से उसने साथ में चलने को कहा, लेकिन संगीता ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर उसने गोली मार दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि प्रेमचंद्र के चचेरे भाई की तलाश भी की जा रही है।