Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 17 May 2025

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा, शराब के नशे में गाली-गलौज करने पर डंडे और खुरपी से की गयी हत्या

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा, शराब के नशे में गाली-गलौज करने पर डंडे और खुरपी से की गयी हत्या

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई की शाहाबाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता रामपाल की हत्या का खुलासा कर दिया है। रामपाल पर हमला कर हत्या के आरोपी छुन्नालाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाही मे लग गई है

14 मई को कौहरिया गांव के गन्ने के खेत में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान अब्दुल्लापुर निवासी रामपाल के रूप में हुई।मृतक की पत्नी ने बताया कि रामपाल अपनी बेटी के रिश्ते के लिए कौहरिया गांव के रिश्तेदार रतिराम के यहां गए थे। रतिराम ने रामपाल को रात में गांव के बाहर झोपड़ी के पास छोड़ दिया था। वहां सुरेश और नन्हे भी मौजूद थे।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच में अब्दुल्लापुर निवासी छुन्नालाल का नाम सामने आया। पूछताछ में छुन्नालाल ने बताया कि वह रात को अपने खेत की रखवाली कर रहा था। शराब के नशे में रामपाल वहां से गुजरा और गाली-गलौज करने लगा।इससे नाराज होकर छुन्नालाल ने डंडे और खुरपी से रामपाल पर हमला कर दिया। हमले में रामपाल की मौत हो गई। छुन्नालाल ने शव को कौहरिया गांव के पास गन्ने के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी छुन्नालाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाही मे लग गई है

© Media Writers. All Rights Reserved.