हरदोई में कबाड़ गोदाम में आग, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी
हरदोई में कबाड़ गोदाम में आग, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के कन्हई पुरवा मोहल्ले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कबाड़ियों की दुकानों के पास स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम के पास कूड़े के ढेर से अचानक आग का गोला उठता दिखा, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और काले धुएं के गुबार आसमान में छा गए। तेज लपटें फैलने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने में जुट गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। उनकी सूझबूझ और सामूहिक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान की आशंका टल गई। मौके पर समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंच पाया, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गोदाम में प्लास्टिक, रबर और अन्य ज्वलनशील कबाड़ सामग्री होने के कारण आग ने तेजी से फैलने का रूप ले लिया।
प्रशासन और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच जारी है और प्रशासनिक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है।