हरदोई में कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल का एक माह के लिए निरस्त हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट, वाहनो के पंजीयन में सुस्ती दिखाने पर हुई कार्यवाही
हरदोई में कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल का एक माह के लिए निरस्त हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट, वाहनो के पंजीयन में सुस्ती दिखाने पर हुई कार्यवाही
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन डीलरों द्वारा वाहनो के पंजीयन के कार्य में दिखाई गई लापरवाही और शासन द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब न देने पर बड़ी कार्यवाही की गई है। शासन ने वाहन पंजीयन हेतु लंबित आवेदनों वाले 50 डीलरों को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। शासन से नोटिस जारी होने के बाद डीलरों में हड़कंप मच गया था लेकिन उसके बाद भी पांच डीलरों द्वारा कारण बताओं नोटिस का जवाब परिवहन आयुक्त कार्यालय को नहीं भेजा गया। परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा 50 डीलर को 21 अप्रैल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के निर्धारित अवधि के बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा नोटिस के जवाब की जांच की उसमें भी पांच डीलरों ने कोई जवाब नहीं दिया। परिवहन आयुक्त द्वारा कारण बताओं नोटिस का जवाब न देने वाले और खराब प्रगति वाले पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट को एक महीने के लिए निरस्त कर दिया है। खराब प्रगति वाले पांच डीलर अब वाहनों की बिक्री का नया पंजीयन नहीं कर सकेंगे। डीलरो द्वारा वाहन बिक्री के बाद उपभोक्ताओं को वाहन की पंजीयन पुस्तिका देने के लिए काफी प्रतीक्षा कराते हैं। पांच वाहन डीलरों के यहां महीना से वाहन पंजीयन लंबित पड़े हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं ना कहीं वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वाहनो के पंजीयन लम्बित होने लगातार पंजीयनो के संख्या बढ़ती जा रही थी जिसके बाद शासन ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
*ना बेच सकेंगे वाहन,ना होगा पंजीयन*
परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट को निरस्त किए जाने के मामले में हरदोई भी शामिल है। परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब हरदोई कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल द्वारा नहीं दिया गया साथ ही वाहनो की पंजीयन के काफ़ी मामले लंबित पाए गए। इसके बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा एक माह के लिए हरदोई कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल्स का ट्रेड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल द्वारा 21 अप्रैल 2025 को 375 वाहनों के पंजीयन लंबित थे जो की 13 मई 2025 तक 90 वाहनों के पंजीयन लंबित मिले।इसके बाद यह बड़ी कार्यवाही की गई है। 15 मई 2025 से 15 जून 2025 तक कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल द्वारा अब वाहनों का पंजीयन नहीं कराया जा सकेगा साथ ही नया वाहन भी नहीं बेचा जा सकेगा।एआरटीओ संजीव कुमार ने बताया कि शासन स्तर से पांच डीलरों के ट्रेड लाइसेंस को निरस्त किया है जिसमें हरदोई भी शामिल है। संजीव कुमार ने सभी वहां डीलरों से अनुरोध किया है कि वाहन देने से पूर्व पंजीयन पुस्तिका का कार्य पूर्ण करा कर वाहन स्वामी को वाहन की डिलीवरी के साथ पंजीयन पुस्तिका दें। एआरटीओ ने सभी वाहन डीलरो से अनुरोध किया है कि अभी भी जिन डीलर के वाहनों का पंजीयन लंबित हो वह शीघ्र पूरी कर ले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। शासन के सख्त रवैया से वाहन डीलर को में हड़कंप पहुंच गया है।