Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 16 May 2025

शराब के नशे में चचेरे भाई और भतीजों ने मिलकर की हत्या, 48 घंटे में दो मर्डर से दहशत

शराब के नशे में चचेरे भाई और भतीजों ने मिलकर की हत्या, 48 घंटे में दो मर्डर से दहशत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आपसी विवाद में चचेरे भाई और भतीजों ने मिलकर एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में शुरू हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।

मृतक की पहचान 37 वर्षीय बड़े पुत्र गोकुल के रूप में हुई है,  परिजनों के अनुसार, शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। विवाद बढ़ने पर आरोपी चचेरा भाई भैयालाल तथा भतीजों – मान सिंह और अरविंद – लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई की।


गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।


गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी हत्या है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।


फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.