Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 16 May 2025

अवैध गौ मांस सहित एक गिरफ्तार, मांस और ऑटो बरामद, स्वदेशी जागरण मंच की शिकायत पर हुई कार्यवाही

अवैध गौ मांस सहित एक गिरफ्तार, मांस और ऑटो बरामद, स्वदेशी जागरण मंच की शिकायत पर हुई कार्यवाही

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई की शाहाबाद कोतवाली इलाके के आंझी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है एक ऑटो द्वारा दुकानों पर सप्लाई के लिए जा रहा अवैध गौमांस सहित ऑटो चालक गिरफ्तार हुआ है, ये गिरफ्तारी केसरिया हिन्दू वाहिनी और स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हुई है जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि सरकार भले की गायों को गौशाला में संरक्षित करने की बात करती की हो और गौवध सहित गौमांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात करती हो लेकिन हरदोई के शाहाबाद इलाके की पुलिस इसको रोकने में सक्षम नहीं है जिसके चलते इलाके में आज भी प्रतिबंधित गौमांस बिक रहा है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोतवाली क्षेत्र के आंझी इलाके से आज सुबह 5 बजे मुखबिर की सूचना पर केसरिया हिन्दू वाहिनी और स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो पर बिक्री के लिए जा रहा अवैध गौमांस सहित ऑटो चालक को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि यह मांस शाहाबाद के ही मोहल्ला महमंद के रहने वाले यामीन और उसके बेटों के द्वारा सप्लाई किया जाता है जो दुकानों पर देने जा रहा है। वहीं केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने बताया कि उन्हें बीते कई महीनों से इलाके में गोकशी की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते आज मुखबिर की सूचना पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऑटो पर बिक्री के लिए जा रहे 50 से 60 किलो मांस को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है और उन्होंने कहा कि यदि इलाके में प्रतिबंधित मांस की बिक्री और गौवध पर रोक न लगी तो उनका संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा।


© Media Writers. All Rights Reserved.