Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 15 May 2025

दीवार गिरने से दबकर घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति की मौत तीन घायल

 दीवार गिरने से दबकर घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति की मौत तीन घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

उत्तर प्रदेश में हरदोई जनपद के शहर कोतवाली इलाके में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब दीवार गिरने से घर के बाहर बैठे चार लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल तीन लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

 बता दें कि घटना शहर कोतवाली इलाके के ग्राम बगहा मजरा भिठारी की है, जहां 35 वर्षीय जयराम अपने परिवार के साथ घर के बाहर ईंट से बनी दीवाल पर पड़े छप्पर के नीचे बैठा था, तभी अचानक दीवार पलट गई जिसके नीचे जयराम पुत्र नाथूलाल, रेनू पत्नी जयराम 32 वर्षीय और जयराम की 5 वर्षीय बेटी आभ्या व एक अन्य 30 वर्षीय महिला रंजना पत्नी श्रीराम दब गई। दीवार गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दीवार के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक जयराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वहीं घटना में घायल   तीन लोगों को इलाज के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार अचानक दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है जिसके नीचे दबकर एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


© Media Writers. All Rights Reserved.